अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराजनांदगांव जिलाराज्य-शहर
ड्यूटी के साथ माता की भक्ति मे डूबे डीएसपी,कहा-Duty मन मार के करो तो सजा और मन लगा कर करो तो मजा

राजनांदगांव। सभी भक्त नवरात्रि मे मटा की भक्ति मे सराबोर है.भक्त तो मां की आराधना में लीन हैं, लेकिन मंदिर में ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी भी अपनी ड्यूटी के साथ-साथ भक्ति में भी लीन हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो है डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर का है.जहां DSP अभिषेक सिंह भक्तों के साथ मां का जयकारा लगाते दिख रहे हैं. उन्होंने ये वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया है.