अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर
कवर्धा : शादी झांसा देकर रेप करनेवाला आरोपी

कवर्धा । कोतवाली थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)(एन) के तहत एफआईआर दर्ज हुआ है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी चंद्रहास पिता किशन लाल देवांगन (32) ग्राम मानिकपुर थाना डोंगरगांव (राजनांदगांव) का रहने वाला है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म किया। बाद में शादी से मुकर गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। एफआईआर के 24 घंटे में आरोपी चंद्रहास को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेजा गया है।