अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

शेयर मार्केट में रकम निवेश के बहाने ठगी,पुलिस ने 4 बदमाशो को किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी मे दोगुना रकम करने का झांसा देकर ठगी करने वालो को पुलिस ने 2 ठग को गिरफ्तार कर लिया है। शेयर मार्केट में रकम निवेश के बहाने ठगी करने वाले चार बदमाशों को मध्यप्रदेश के देवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने गंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को पैसा डाबल करने का झांसा देकर उससे 6,85,000 की ठगी की थी। जिसके बाद में युवक को ठगा हुआ महसूस होने पर उसने इस बात की शिकायत गंज थाना पुलिस से की। पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कि जिसके बाद जांच में पता लगा की आरोपी ठग के पैसे लेकर मध्यप्रदेश के देवास में छिपे बैठे हुए है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम ठग को पकड़ने के लिए रवाना हुई। टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ले आई है। पुलिस के गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने राजस्थान पुने-मुम्बई, कर्नाटक और अन्य राज्यों में भी लोगों को रकम डबल करने का झांसा देकर की ठगी है।

Related Articles

Back to top button