अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर

कवर्धा : नौकरी लगाने वाले मंत्री के खास आदमी ने ठगे 7 लाख,पुलिस ने गिरफ्तार कर की खास खातिरदारी

कवर्धा। जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र मे सहकारिता विभाग में सेल्समैन की नौकरी लगाने का झांसा देकर 7 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। झांसा देने के लिए आरोपी ने खुद को मंत्री का खास होना बताया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पंडरिया टीआई मुकेश यादव के मुताबिक आरोपी होरीलाल पिता बिपत राम चंद्राकर (38) ग्राम किशुनगढ़ का रहने वाला है, जो सेवा सहकारी समिति मोहतरा खुर्द में प्रभारी शाखा प्रबंधक है।

आरोपी ने सितंबर 2021 में ग्राम सगौनाडी के अनिश पाटले (20) को सहकारिता विभाग में सेल्समैन के पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया। खुद को राज्य मंत्री का खास होना बताकर पीड़ित को अपने भरोसे में लिया। नौकरी लगाने के लिए 7 लाख रुपए लगेंगे कहा। झांसे में आकर पीड़ित ने 3 लाख रुपए कैश और 4 लाख रुपए का चेक आरोपी को दे दिया। आरोपी ने दिसंबर 2021 तक नौकरी लगाने का वादा किया था। नौकरी नहीं लगने पर पीड़ित ने रकम वापस मांगी, तो आरोपी उसे गुमराह करने लगा। पीड़ित ने थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने धारा 420 में अपराध दर्ज कर आरोपी होरीलाल को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button