खैरागढ़ चुनाव विशेष: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का हुआ छत्तीसगढ़ मे आगमन

खैरागढ़ । के उपचुनाव मे सभी पार्टियां खून पसीना एक करने मे लगे हुई है।इसी दौरान चुनावी प्रचार मे आए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साल्हेवारा के चुनावी सभा मे शामिल हुए । इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ हमारे कलेजे का टुकड़ा है।छत्तीसगढ़ से मेरा भावनात्मक रिश्ता है। मैं मां बम्लेश्वरी माता से प्रार्थना करता हूं कि वो आप सभी को सुखी रखे।
इसके साथ ही शिवराज ने भूपेश सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार में गरीबों को प्लास्टिक मिला हुआ चावल दिया जा रहा है। भूपेश सरकार गरीबों का राशन खाने का काम कर रही है, इस दौरान शिवराज ने मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।साथ ही कहा की भूपेश बघेल बदले की भावना से काम करते हैं। कांग्रेस की सरकार ने नौजवानों को नौकरी नहीं दी साथ ही बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी पूरा नहीं किया।
वहीं रमन सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह के साथ आया हूं और इस अपील के साथ आया हूं की आपको एक बार फिर किसान के बेटे कोमल जंघेल को चुनाव जिताना है।