अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुर जिलाजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर

एक को बचाने के चलते दूसरे ने भी गवाई जान,तालाब मे डूबने से दो बच्चो कि हुई मौत

जशपुर। जिले मे दो मासूम बच्चो कि तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक कि पहचान 10 और 9 वर्ष के गायत्री सिंह और अनुराग यादव के रूप मे हुई हैं। 9 साल के बच्चे को तालाब के पानी मे डूबते देख 10 साल की बच्ची ने तालाब मे कूदकर कर बचाने की कोशिश की लेकिन गहरे पानी मे बच्ची भी डूब गई और दोनों की मौत हो गई।

दोनो बच्चे अलग अलग परिवार के है। एक का नाम गायत्री पिता विकोधर सिंह और दूसरे का नाम अनुराग पिता संजय यादव बताया जा रहा है। गायत्री तीसरी क्लास की छात्रा थी जबकि अनुराग चौथी में पढ़ता था।

घटना की खबर सुनकर मौके पर जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत पहुँच गयी हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर को दोनो बच्चे तालाब में नहाने गए थे और नहाने के दौरान दोनों बच्चे तालाब में डूब गए। बीती रात 10 बजे उनके शव को तालाब से बाहर निकाला गया है।बच्चो के वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की।जिसके बाद रात्रि 8 बजे आरा चौकी मे सूचना दी गई। अब शव का पंचनामा कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वे घटनास्थल गये थे उन्होंने गाव के ही कुछ गोताखोर लड़कों की मदद से दोनों मासूम बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकालवा लिया गया है।

Related Articles

Back to top button