अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशबिलासपुर जिलाराज्य-शहर

पहले शराब के नशे मे,फिर तालाब की गहराइयों मे डूबा युवक

बिलासपुर।जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम युवक तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिसकर्मियों ने नगरसेना के आपदा प्रबंधन टीम की मदद से टार्च की रोशनी में उसकी तलाश की गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रात के अंधेरे में युवक के शव को ढूंढकर बाहर निकाला। युवक शराब के नशे में नहाने के लिए तालाब में उतरा। फिर गहराई में चला गया। युवक के डूबने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई थी

जानकारी के अनुसार चिंगराजपारा में रहने वाला अजय श्रीवास उर्फ विक्की (22) रोजी-मजदूरी करता था। सोमवार शाम वह बहतराई स्थित तालाब में नहाने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि वह नहाने के लिए कपड़े उतार कर पानी में उतरा। इस बीच वह गहराई में चला गया। फिर बाहर नहीं निकला। काफी देर तक उसके बाहर नहीं निकलने पर उसके दोस्तों ने आसपास के लोगों को जानकारी दी।

उन्होंने युवक की तलाश की, लेकिन, वह नहीं मिला। तब इस घटना की सूचना सरकंडा थाने में दी गई। तब तक अंधेरा हो गया था। पुलिस की टीम नगरसेना के आपदा प्रबंधन टीम को लेकर तालाब पहुंची, जहां रात के अंधेरे में टार्च की रोशनी में करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला गया।सरकंडा थाना क्षेत्र के बहतराई स्थित तालाब की है

नहाने से पहले दोस्तों के साथ पी शराब
TI परिवेश तिवारी ने बताया कि युवक के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस देर शाम मौके पर पहुंच गई थी। अंधेरा होने पर टार्च की रोशनी में नगरसेना की टीम तालाब में बोट लेकर उतरी। आखिरकार एक घंटे बाद युवक का शव मिल गया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवक ने नहाने से पहले उसने दोस्तों के साथ शराब पी। इसके बाद तालाब के पानी में उतरा। उसे तैरना भी नहीं आता था।

Related Articles

Back to top button