कवर्धा जिले के शक्कर कारख़ाना मे चल रही है वरिष्ठ अधिकारिओ की मनमानी,शिकायत दर्ज़ कर श्रमिकों ने दी हड़ताल की हिदायत
कवर्धा । जिले के पंडरिया क्षेत्र के शककर कारख़ाना मे वरिष्ठ आधिकारियों के द्वारा श्रमिकों का आर्थिक मानसिक शोषण एवं भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है। जिसमे बताया गया है की उनके द्वारा पद व संगठन का दुरूपयोग कर अपने ही श्रमिकों का आर्थिक मानसिक शोषण एवं भ्रष्टाचार करने वाले श्रमिक कल्याण संघ अध्यक्ष रमा विश्वकर्मा एवं संघ के सचिव अजय बंजारे के खिलाफ प्रशासनिक एवं कानुनी कार्यवाही करने की मांग की है। मजदूरो का कहना है –
नीचे बताए गए उक्त बिन्दुओ के आधार पर जांच कर इन दोनो भ्रष्टाचारीयों व श्रमिक आर्थिक शोषण करने वाले पर कार्यवाही हो अन्यथा हम मजबुरन उग्र से उग्र आन्दोलन पर विवश हो जाएंगे।
हम शुगर गोदाम में कार्यरत श्रमिकों द्वारा बीते दिनों रमा विश्वकर्मा (श्रमिक कल्याण संघ (अध्यक्ष) व अजय बंजारे (संघ सचिव) के द्वारा हमे मासिक वेतन में अवैध कटौती कर हमारे साथ श्रमिक आर्थिक शोषण का कार्य किये जाने कि शिकायत कारखाना प्रबंधक को सौपी गयी थी
इस शिकायत कि सच्चाई दबाने के उद्देश्य से बौखलाकर संघ अध्यक्ष रमा विश्वकर्मा व अजय बंजारे द्वारा अपने श्रमिक भाईयों को धोखे में रखते हुए हमारे खिलाफ कल लिखित पत्र सौपते हुए हम शिकायत कर्ताओं को कारखाना से निकालने का ज्ञापन कारखाना प्रबंधक को सौपा गया है
व प्रबंधक के उपर व्यक्तिगत दवेष के चलते आंदोलन का दबाव बनाकर हमें निकालने कि साजिश कि जा रही है जबकी हम श्रमिक कल्याण संघ का विरोध नहीं करते है हम इन दो गलत व्यक्तियों का विरोध कर रहे है जो संगठन के आद में अपना व्यक्तिगत कार्य फायदा आर्थिक कमाई के गलत उद्देश्य से निरंतर गलत कृत्य करते जा रहा है,
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त व्यक्तियो द्वारा दिये गये ज्ञापन व गलत आंदोलन करने वालो पर दण्डनातम्क कार्यवाही करे अन्यथा हम कारखाना बंद का आव्हन करते है।
: भ्रष्टाचार व आर्थिक श्रमिक शोषण प्रमाण जांच का विषय :
2. “बगास गोदाम मामला भ्रष्टाचार प्रमाण जांच कर कानूनी कार्यवाही करे।” बगास गोदाम में कार्यरत मजदूरों को इन दोनो ही व्यक्यिों द्वारा निर्धारित मजदूरी भुगतान राशि से कम भुगतान किया जाता है। इसकी जांच करे व जांच तक उक्त आरोपियों का काम में आना प्रतिबंधित हो व जांच में दोषी पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही हो अन्यथा हम इस विषय पर उग्र आंदोलन करेंगे। इस विषय पर संबंधित मजदूरों से उनकी मासिक भुगतान की जानकारी ली जाये व कारखाना प्रबंधन निर्धारित मजदूरी भुगतान के साथ वर्तमान भुगतान का मिलान करें।
3. हमारे द्वारा कारखाना प्रबंधन को पूर्व में रमा विश्वकर्मा व अजय बंजारे के द्वारा किया जा रहा अवैध वसूली की शिकायत की गयी थी। जिसमे इन लोगों के द्वारा बीमा के नाम पर अतिरिक्त राशि जिसमें प्रति मजदूर प्रतिमाह से 540 रू. कटौती की जा रही थी। जबकि बीमा की राशि 250 से 275 रू. अनुमानित रहती है। हमारा मांग है इस पर कार्यवाही हो।
4. हमारे शिकायत के बाद हमें हमारा अधिकार कारखाना प्रबंधन के द्वारा उक्त ठेकेदार को बोलकर दिलाया गया परंतु रमा विश्वकर्मा व अजय बंजारे द्वारा अभी भी 4 मजदूरों का राशि भुगतान अब तक नहीं किया गया है। इस पर तत्काल कार्यवाही किया जाये व एफ.आई.आर. दर्ज हो।
5. प्रति सीजन व हाफ सीजन में फैक्ट्री में काम पर लगवाने के नाम से इन लोगों के द्वारा मजदूरों से अवैध वसूली की जाती है। जिसका सबूत हमारे पास है।
6. रमा विश्वकर्मा जो संगठन अध्यक्ष है, इसका फायदा उठाते हुए इस व्यक्ति के द्वारा अपने परिवार की भाभी के नाम पर ठेका लायसेंस बनवाकर कार्य लिया जाता है, जो कि संगठन के आड़ में पूर्णतः गलत कृत्य है। इस पर कार्यवाही हो।
7. अजय बंजारे (संघ सचिव) यह बाहरी व्यक्ति है, यह व्यक्ति कारखाने से कोई भी कार्य में सम्मिलित नहीं है। उसके बाद रमा विश्वकर्मा संघ अध्यक्ष के सहयोग से रोजाना कारखाने में हर तरफ घुमता फिरता है। चूंकि कारखाने में बहुत सा स्थान बाहरी लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है व असुरक्षित है।अतः कल किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना-दुर्घटना या चोरी की घटना घटित है तो इन सभी चीजों की जवाबदेही कारखाना प्रबंधन की होगी। अन्यथा कार्यवाही करे।
8. कारखाने में संगठन के आड़ पर अपने ही संगठन के भोले-भाले गरीब श्रमिकों को धोखे में रखकर उन्हें मोहरा बनाया जाता है और यह दोनों व्यक्ति उनके संख्या बल का उपयोग कर लगातार आंदोलन की धमकी देते रहते हैं। अतः बीना कोई उचित कारणों के आंदोलन करने पर व्यवधान संबंधित कार्यवाही की जाये।
09. संगठन के आड़ में रमा विश्वकर्मा और अजय बंजारे अपने खास ईष्ट मित्रों परिवारिक संबंधियों को काम में लगवाया जाता है। इसकी जांच हो व कार्यवाही हो।
10. प्रतिवर्ष श्रमिक कल्याण संघ के आड़ में आंदोलन कर रमा विश्वकर्मा व अजय बंजारे पैसा वसूली कर श्रमिकों को काम में लगवाते है। जिसे रोका जाये व वर्तमान में कार्य सही लोगों को काम में रखा जावे। साथ ही लिस्ट या कुछ ऐसा उपाय बने की इन लोगों द्वारा प्रतिवर्ष की जा रहे भ्रष्टाचार बंब हो।
11. पूर्व सीजनों में व हाफ सीजन में कारखाने पर काम में लगवाने के लिए रमा व अजय बंजारे द्वारा मजदूरों से 5 से 10 हजार या उससे भी अधिक राशि अवैध रूप से घूस लेकर काम में लगवायी जाती है। जिसका सबूत हमारे पास है। जांच कर कार्यवाही करे।
उक्त बिन्दुओं के आधार पर जांच हो व कानूनी कार्यवाही करें साथ ही हम स्पष्ट करते हुए। आपको हमारे आंदोलन की सूचना इस पत्र के माध्यम से देते है कि उक्त लोगो तक कार्यवाही ना होने पर हमारे द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा।