शराब दुकान की शिफ्टिंग के लिए भड़के पार्षद व वार्डवासी

महासमुंद। जिले नयापारा शराब दुकान क्रमांक-२ की दूसरी जगह शिफ्टिंग की मांग को लगातार नजरअंदाज किए जाने से पार्षदों व वार्डवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। नगर पालिका के भाजपा के पार्षद, अन्य पार्षद और वार्ड के लोगों ने शुक्रवार को शराब की दुकान में ताला जड़ दिया।
पार्षदों एवं वार्डवासियों ने बताया कि कई वर्षों से उक्त शराब भट्टी को अन्यत्र स्थानांतरित की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद शराब भट्टी को अभी तक दूसरी जगह पर स्थानांतरित नहीं किया गया है। उक्त शराब दुकान के कारण आस-पास की महिलाओं का जीना मुश्किल हो गया है। शाम के वक्त उक्त दुकान के आस-पास की कोई भी महिलाएं वहां से गुजर नहीं पाती। जनप्रतिनिधि एवं वार्डवासियों को प्रशासन के द्वारा केवल आश्वासन मिलता है। भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने 15 दिन पहले अपर कलेक्टर महासमुंद एक ज्ञापन सौंपा था। इसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख था कि 1 अप्रैल तक उक्त दुकानें अन्यत्र शिफ्ट नहीं की जाती है तो भाजपा के पार्षद और वार्डवासी उक्त दुकान के मुख्य द्वार पर ताला लगा देंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। बावजूद अपर कलेक्टर के आश्वासन के बाद भी आज मियाद पूरी होने पर दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया।
अधिकारियों के आश्वासन के बाद शराब दुकान का खुला ताला
आंदोलन व तालाबंदी की खबर मिलने के बाद कुछ अधिकारी आए और आंदोलन करने वालों से बातचीत करने की कोशिश की। इस पर आंदोलनकारियों ने स्पष्ट रूप से आबकारी अधिकारी से बात करने की बात कही। 12 बजे के आस-पास आबकारी अधिकारी धरनास्थल पर चर्चा के लिए पहुंचे। आबकारी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि एक माह के अंदर उक्त दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया जाएगा। आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने दुकान के मेन गेट का ताला खोला। आंदोलनकारियों ने आबकारी अधिकारी से कहा कि हम एक महीने 10 दिन का समय देते हैं। उक्त समय उपरांत अगर दुकानें अन्यत्र शिफ्ट नहीं की गई तो भाजपा के पार्षद, अन्य पार्षद और वार्डवासी 11 मई से उक्त दुकान के सामने अनिश्चितकालीन धरना देंगे व तालाबंदी करेंगे।



