अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर
कवर्धा : चिल्फ़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा एक अंतर्राजिय गाँजा तस्कर

कवर्धा : चिल्फी पुलिस ने 31 मार्च को रायपुर जबलपुर मुख्य मार्ग पर एक अंतर्राजिय गाँजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।कार की तलशी के दौरान 16 पैकेट गांजा मिला, जिसका कुल वजन 44.510 किलोग्राम तथा कुल कीमत 8,90,200 है। आरोपी कन्हैया चौधरी पिता सुघड़ चौधरी उम्र 22 वर्ष साकिन सौक रोड पालिखेड़ा थाना हाईवे जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।आरोपी को जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपियो से पूछताछ करने पर पता चला की गाँजा रायपुर की ओर से ले जाकर जबलपुर मध्य प्रदेश एवं मथुरा उत्तर प्रदेश जिले के विभिन्न जिलों में खपाने की तैयारी में थे। ।