Uncategorizedअपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहरसूरजपुर जिला

आरोपी बाबा खान को मुस्लिम समाज ने किया बर्खास्त,नहीं मिलेगी कब्रिस्तान मे जगह

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जरही इलाके में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और फिर हत्या के मामले में स्थानीय लोगों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर पूरे सरगुजा संभाग में पीड़ित छात्रा को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत भटगांव अंजुम कमेटी के सेक्रेटरी अफरोज खान ने बताया है कि रेप और हत्या के आरोपी बाबा खान को भटगांव-जरही के एक भी कब्रिस्तान में दफन करने की जगह नहीं दी जाएगी। साथ ही बाबा खान को भटगांव एवं जरही के मुस्लिम समाज से भी बर्खास्त किया जाता है। दरअसल जरही में स्कूली छात्रा के साथ हुए जघन्य अपराध और हत्या के मामले को लेकर मुस्लिम समाज उद्वेलित है और इस तरह के कृत की कड़े शब्दों में घोर निंदा कर रहा है। अंजुमन कमेटी के अनुसार इस दुख की घड़ी में पूरा समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। साथ ही उनकी ओर से यह भी मांग कर रहे हैं कि इस घिनौने अपराधी बाबा खान को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

Related Articles

Back to top button