अपना जिलाकांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर

भरे बाज़ार मे युवक को मारी चाकू,सड़क पर पड़े तड़पता रहा युवक

छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार की देर शाम भरे बाजार एक युवक को चाकू मार दिया गया। बाजार में सबके सामने हमला होते देख लोग नक्सली वारदात समझ कर भाग गए और बाजार खाली हो गया। करीब एक घंटे तक युवक ऐसे ही सड़क पर तड़तपा रहा। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहां युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बड़गांव निवासी राकेश पोटाई (20) गुरुवार शाम करीब 5 बजे करीब 9 किमी दूर मदले मुर्गा बाजार गया था। वहां कुछ लोगों ने भरे बाजार में उसे चाकू मार दिया। चाकू लगते ही राकेश जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा। इस हमले के बाद बाजार नक्सली वारदात की आशंका से दहशत फैल गई। लोग अपना सामान और वाहन लेकर भागने लगे।इन सबमें करीब एक घंटे का समय लग गया। राकेश मेंड्रा गांव का रहने वाला है। उसके पिता धरमु पोटाई की नक्सलियों ने 2009 में हत्या कर दी थी। इसके बाद परिवार बड़गांव आकर रहने लगा।

Related Articles

Back to top button