अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला
केंद्रीय स्वच्छता निरीक्षकों की टीम दौरे के लिए पहुंचेगी रायपुर
रायपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर निगम को सर्विस लेवल प्रोग्रेस यानी मूलभूत स्वच्छता सेवाओं की कैटेगरी में तीन हजार में से 2900 अंक मिलने की उम्मीद है। इस कैटेगरी में निगम लगभग सभी मापदंडों को पूरा करने के काफी नजदीक पहुंच गया है।
जल्द ही केंद्रीय स्वच्छता निरीक्षकों की टीम दौरे के लिए पहुंचेगी। शहर की सफाई से लेकर नालियां, सीवरेज और कचरे के कलेक्शन और डिस्पोजल के सिस्टम का निरीक्षण किया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण 7500 अंकों का होगा। इसमें सर्विस लेवल प्रोग्रेस कैटेगरी में तीन हजार अंक हैं।इस कैटेगरी को तीन सब कैटेगरी में बांटा गया है। दो सब कैटेगरी 900-900 तथा एक 1200 का होगा। इस तरह तीनों सब कैटेगरी मिलाकर 2900 अंक मिल सकते हैं। दैनिक भास्कर की टीम ने इस कैटेगरी में जरूरी मापदंडों की पड़ताल की।
सब समझें अपनी जिम्मेदारी
- पहली जिम्मेदारी- जनता की, जो घर पर ही गीला-सूखा कचरा अलग कर रखें।
- दूसरी जिम्मेदारी- ठेका कंपनी की, जो गीले-सूखे कचरे को अलग रखे, ये नहीं हो रहा। कारण-लापरवाही। इनका कहना है कि लोग ही मिक्स करके कचरा दे रहे हैं, तो हम कैसे ठीक करें।
- तीसरी जिम्मेदारी- संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी की। जिन्हें लगातार मॉनिटरिंग करनी चाहिए, लेकिन ये नहीं कर रहे।
- चौथी जिम्मेदारी- आयुक्त और महापौर कि जिन्हें मॉनिटरिंग लेवल बढ़ाने की जरूरत है।
- सुझाव-जागरुकता अभियान चलाएं। पांच साल पहले लोगों को गीले-सूखे कचरे के लिए डस्टबीन दिए गए थे, लेकिन उसके बाद इसे लेकर खास कार्यक्रम नहीं चला।