अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

काका अभी जिंदा है:ऑफलाइन परीक्षा की फेक न्यूज से बचे,CM बघेल बोले-ये दुष्प्रचार है, परीक्षा ऑनलाइन ही होगी:

छत्तीसगढ़ सरकार ने कॉलेज में ऑनलाइन मोड से परीक्षा लेने का आदेश जारी किया। इस बीच किसी ने मंत्रालय के लेटर पैड पर एक आदेश जारी कर दिया, जिसमें लिखा था कि ऑनलाइन परीक्षा लिए जाने के आदेश को अब निरस्त कर दिया गया है। अब यूनिवर्सिटीज में ऑफलाइन मोड में परीक्षा होगी । राज्य सरकार की फेक न्यूज मॉनिटरिंग सेल ने इसे फर्जी बताया।

खुद सीएम ने जानकारी दी कि ये फेक है।

इस आदेश को गलत बताते हुए खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दुष्प्रचार से सावधान रहें परीक्षा ऑनलाइन ही होगी। जानकारी मिलते ही रायपुर पुलिस भी हरकत में आई और अब फर्जी न्यूज को फैलाने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। फर्जी खबर फैलाने वाले को ढूंढ रही पुलिस रायपुर शहर के सिटी एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से जानकारी मिली कि किसी ने उच्च शिक्षा विभाग के नाम पर फर्जी और कूट रचित आदेश पत्र तैयार किया। इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया है। सिविल लाइन थाने में धारा 417, 419 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button