अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहरसूरजपुर जिला

वन भूमि पर कर रहे है कब्जा, साजिश के तहत किया जा रहा ऐसा

सूरजपुर । जिले के प्रेमनगर तहसील अंतर्गत ग्राम महेशपुर में वन विकास निगम की भूमि पर साजिश के तहत कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सरगुजा संभाग के अलावा कोरबा व रायगढ़ जिले तक के पंडो जनजाति के लोग योजनाबद्ध तरीके से गांव बसाने की फिराक में हैं। हालांकि प्रशासन को इस बात की जानकारी है और विभाग के अधिकारी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। एक बार उन्हें अधिकारियों की ओर से समझाइश भी दी गई है। वन भूमि पर कब्जा करने पंडो जनजाति के लोग महेशपुर में जमे हुए हैं।

सूरजपुर जिले के प्रेमनगर तहसील अंतर्गत ग्राम महेशपुर में वन विकास निगम की भूमि प्लाट नंबर 1938, रकबा 200 हेक्टेयर भूमि पर करीब एक हजार की संख्या में पंडो परिवार डेरा जमाए हुए हैं और लकड़ी काटकर झोपड़ी बनाकर उसे अपना-अपना कब्जा बता रहे हैं। कब्जे की इस साजिश में कुछ स्थानीय लोगों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है।बताया जा रहा है कि सरगुजा संभाग के अलग-अलग जिलों के अलावा कोरबा व रायगढ़ जिले तक के पंडो परिवार के लोग इसमें शामिल हैं। इस खबर के सामने आने के बाद प्रशासन के भी हाथ-पांव फूलने लगे हैं।

वन अधिकार पट्टा गले की फांस
वनभूमि में कब्जे की शुरुआत बहुत पहले से ही हो गई थी। बाद में सरकारों द्वारा कब्जाधारियों को वन अधिकार का पट्टा दिया जाने लगा। सरकारें वन भूमि के पट्टे को अपने अपने चुनावी वादों और बाद में सरकार की उपलब्धियों में बताते रहे हैं।
इसी का नतीजा है कि आज जंगलों में कब्जे की होड़ मची हुई है और महेशपुर में जो चल रहा है उससे साफ है कि धीरे-धीरे थोड़े बहुत जो जंगल बचे हुए हैं, उन पर भी कब्जा होगा
विभागीय अधिकारी जांच करने पहुंचे गांव
शासकीय भूमि पर इस कदर अतिक्रमण किए जाने की सूचना मिलने के बाद वन विकास निगम, वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम महेशपुर पहुंची थी और कब्जे के प्रयास में जुटे अतिक्रमणकारियों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिशें की गईं। लेकिन पंडो समाज मुखिया मानने को तैयार नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button