पेटुरम का छलका दर्द , दबंगों की दबंगगिरी से है गरीब परेशान :

दंतेवाड़ा।जिले मे पेंटूराम दो सालों से सिस्टम की पीड़ा झेल रहा है.पेंटूराम ने बताया कि पैसे और इलाज के अभाव में पत्नी भगवान को प्यारी हो गई. पेंटूराम के पीएम आवास पर दबंगों ने कब्ज़ा कर लिया. पेंटूराम अपने बेटे के साथ दो सालों से भीख मांगकर जीवन यापन करने मजबूर है. दबंगों की दादागिरी के चलते पेंटूराम अस्पताल के पार्किंग में दो सालों से दर्द भरी रातें गुजार रहा है. हर गरीब को मकान दिलाने केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत गरीब परिवार को मुफ्त में मकान बनाकर दिया जाता है, लेकिन अब इन गरीबों के आशियानों पर दबंगों ने बेजा-कब्जा करना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक वाकया दंतेवाड़ा पालिका क्षेत्र में सामने आया है. जहां एक भिक्षाटन करने वाले व्यक्ति के इसी आवास पर शहर के एक युवक ने कब्जा कर रखा है. नतीजतन अब ये शख्स अपने बेटे के साथ अस्पताल के सामने बने शेड में ही रात गुजारने को विवश है.