इस जीव के होते हैं 3 दिल और 9 दिमाग, क्या आप जानते है इसका नाम?
ये दुनिया कितनी विचित्र है इस बात का पता तब लगता है जब आप प्रकृति द्वारा बनाए गए अजीबोगरीब जीवों के बारे में पता करते हैं. धरती पर कई ऐसे जीव हैं जिनके बारे में इंसानों को पूरी तरह से जानकारी ही नहीं और कई ऐसे हैं जिनसे जुड़े फैक्ट्स जानकर हर कोई दंग हो जाता है. ऐसे ही एक जीव के बारे में हम आज आपको बताने वाले हैं. क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक जीव ऐसा भी है जिसके 3 दिल और 9 दिमाग होते हैं?
जी हां, आपने सही पढ़ा. शायद आपको भी नहीं पता होगा कि ये जीव कौन सा है. तो चलिए बिना पहेलियां बुझाए आपको सही जवाब बताते हैं. इस जीव का नाम है ऑक्टोपस 8 पैरों वाले इस जीव के 3 दिल और 9 दिमाग होते हैं जिसके बारे में जानकर कोई भी चौंक जाता है. सबसे पहले आपको बताते हैं कि ऑक्टोपस के 3 दिल क्यों होते हैं.
3 दिल होने के पीछे ये है कारण
इस जीव के दो दिल गिल्स के लिए बने होते हैं और उसी में खून को पंप करते हैं. आपको बता दें कि गिल वो अंग होता है जिससे ये जीव पानी के अंदर रहते हुए ऑक्सीजन अपने शरीर में लेता है. इसके अलावा केंद्र में तीसरा दिल होता है जो खून में ऑक्सीजन मिल जाने के बाद उसकी सप्लाई पूरे शरीर में करता है जिससे बाकी अंग अच्छे से काम कर सकें.