छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने किया लाखो के जेवर समेत नगदी रकम पार

दुर्ग। जिले में दिनों दिन चोरी की घटना बढती ही जा रही है है।पुलिस ने लाखो की चोरी का मामला दर्ज किया है पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता घऱ में ताला लगाकर एक दिन के लिए बाहर गया था। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर आया और घर का ताला तोड़कर चोरी किया है। मोहन नगर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आमनगर अंबेडकर भवन दुर्ग निवासी विनोद कुमार साहू (34 साल) ने बताया कि 13 मार्च की शाम वह अपनी पत्नी रीना साहू के साथ सगाई कार्यक्रम में शामिल होने डोंगरगाव गया था। वहां से वे दोनों 14 मार्च की शाम 7 बजे घर वापस आये। उन्होंने देखा कि घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो आलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। आलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ था। उसमें से सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए। चोरों ने आलमारी से सोने का मंगल सूत्र 1 नग, सोने का चेन 2 नग, सोने की अंगुठी 2 नग, सोने की कान की बाली 4 जोडी, सोने का लॉकेट जिसमे गणेश भगवान बना हुआ 1 नग, चांदी की बिछिया 4 जोड़ी, चांदी की पायल 2 जोड़ी, चांदी का चम्मच 1 नग व चांदी का कटोरी 1 नग सहित करीब डेढ़ से दो लाख का सामान और 5000 रुपए नगद चोरी हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तथा अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरो की तलाश की जा रही है |

Related Articles

Back to top button