छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला
मैक्स लाईफ इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर के घर लैपटॉप की चोरी

दुर्ग। जिले से चोरी की घटना सामने आई है| राकेश रमन (42 साल) ने सुपेला थाने में लैपटॉप चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह नेहरू नगर भिलाई में किराये से रहता है। वह मैक्स लाईफ इंश्योरेंस पचपेड़ी नाका रायपुर में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। 8 मार्च की सुबह वह अपने घर का दरवाजा खुला छोड़कर दूसरे काम में व्यस्त हो गया। सामने कमरे में ही लैपटॉप चार्जिंग में लगा था। इसी दौरान कोई आया और लैपटॉप चोरी करके ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जाँच कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है |