तेज रफ़्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को मारी टक्कर, मौके पर मौत,एक घायल

दुर्ग | जिले में सडक दुर्घटनाये बढती ही जा रही है दुर्ग के बोरसी में कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं उसका साथी घायल हो गया। सूचना मिलने पर पद्मनाभपुर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक लोगों ने डायल 112 को बुलाकर घायल को अस्पताल भेज दिया था। अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया| पद्मनाभपुर पुलिस के मुताबिक बोरसी में कदम प्लाजा के पास सड़क दुर्घटना हुई है।पुलिस ने बताया कि दुर्घटना करने वाली कार उमरपोटी राजेंद्र विहार फेस नंबर 3 निवासी शशि प्रभा साहू की है। शशि व पूसाराम साहू चालक विवेक पोटिया को लेकर बोरसी पूजा करने आए थे। पूजा करने के बाद वो लोग अपने घर उमरपोटी वापस जा रहे थे। जैसे ही वह लोग बोरसी कदम प्लाजा के पास पहुंचे सामने से आ रही बाइक को देखकर उनका ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा। इससे उसने बाइक को सामने से टक्कर मार दी | इससे बाइक सवार बोरसी भाटा का निवासी देव ठाकुर व यीशु देशमुख (27) बुरी तरह से घायल हो गए। दुर्घटना में यीशु को काफी गहरी चोट आई। उसका अधिक खून भी बह गया था। दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने डायल 112 को कॉल कर बुलाया। इसके बाद यीशु को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं देव ठाकुर (26) को भी काफी चोटें आई हैं। पुलिस कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है मामले कि जाँच कि जा रही है |