जैसे शिक्षा वैसी परीक्षा मांग को लेकर विश्वविद्यालय परिसर का घेराव,कुलपति के समक्ष 10 सदस्यीय टीम ने अपनी बात रखी जानिए क्या हुआ आदेश…
जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की माँग को लेकर आज छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व मे प्रदेश भर के हज़ारों छत्रों के साथ मिल कर पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर का घेराव किया गया। एनएसयूआई छात्रनेताओं का कहना है की पूरे वर्ष छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन मध्यम से हुई है जिसके चलते छात्र परीक्षाओं को भी ऑनलाइन पद्धति से कराने की माँग कर रहे हैं।.
लेकिन पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा का समय सारिणी घोषित कर छात्रों के मन मे भय का महौल पैदा कर दिया है। एनएसयूआई ने प्रदर्शन के माध्यम से पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से छात्रहितों को देखते हुए कई माँगो को रखा है जिसमें प्रमुख मुद्दा है।
छात्रों के प्रदर्शन को देखने के बाद कुलसचिव को ने एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व 10 सदस्यीय टीम के साथ कुलपति के समक्ष अपने बातों को रखने के लिए ले जाया गया। कई घंटो की बातचीत हुई और विचार विमर्श होने के बाद एनएसयूआई का प्रतिनिधी मंडल अपनी बातों को रख छात्रों को बताया गया की जल्द ही 1 कमिटी गठन किया जाएगा उसकी रिपोर्ट हमारी मांगो को विश्वविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा। वही आश्वासन के बाद प्रदेश भर से आए छात्र अपने -अपने घर लौटे इस जंगी प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव हेमंत पाल,बब्बी सोनकर,विनोद कश्यप,हनी बग्गा,प्रशांत गोस्वामी, निखिल वंजारी,हरिओम तिवारी,अभिनव शर्मा, मेहताब हुसैन,सुर्यप्रताप बंजारे, देव,केशव,मोनू,विकाश,अंकित ,देवेंद्र खेलवार, आयुष वर्मा , रितिक बंजारे आदि छात्र नेता उपस्थित थे।