छत्तीसगढ़ स्पेशलधमतरी जिला

साइबर सेल द्वारा मोबाइल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

धमतरी। सायबर सेल ने मोबाइल चोरी के मामले में बहुत बड़ी सफलता हासिल कि है सायबर एवं नगरी पुलिस ने मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ओम साहू पिता केश्वर साहू पता साकरा द्वारा स्कूल के सामने अपने प्लेजर गाड़ी के डिक्की में अपना एवं अपने भाई का दो नग मोबाईल रेडमी नोट-9 प्रो एवं रेडमी वाय-2 रख दिया था,जिसको कोई अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी करके ले गया कि रिपोर्ट पर थाना नगरी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्र.161/21 धारा 379 भादवि. के तहत पंजीबद्ध किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर प्रभारी एवं थाना प्रभारी नगरी द्वारा पतासाजी के लिए माकुल मुखबिर लगाया गया था,एवं सायबर टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य का संकलन किया गया जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचा। आरोपी टीकम कुमार कोसरे को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिस पर मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया,आरोपी से दो नग मोबाईल रेडमी नोट-9 प्रो एवं रेडमी वाय-2 कीमत जुमला 17000/- का आरोपी से बरामद कर आरोपी आरोपी टीकम कुमार कोसरे पिता धनेश कोसरे उम्र 23 वर्ष ग्राम छिपली को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button