छत्तीसगढ़ स्पेशलमहासमुन्द जिला

आबकारी विभाग कि छापामार कार्यवाही, महुआ शराब कि तस्करी करते 8 तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद। जिले में आबकारी विभाग ने क्पमार कार्यवाही किया है आबकारी विभाग की टीम ने बसना, सांकरा व सरायपाली वृत्त में छापामार कार्रवाई करते हुए 8 लोगों से 117 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त विजयसेन शर्मा ने बताया कि शनिवार को बसना शहर में टॉकीज के सामने सोहन दास और संजय नायक को एक बाइक में 10 लीटर महुआ शराब परिवहन करते गिरफ़्तार किया है। वहीं नायकपारा में विष्णु नायक के कब्ज़े से 8 लीटर, कन्हैया नायक से 15 लीटर, ग्राम बनडबरी में डमरू खुंटे के मकान से 50, ग्राम मुड़पहार निवासी सुभाष नायक से 20 लीटर, ग्राम चिंवराकूटा निवासी सुकुमार बरिहा के कब्ज़े से 7 एवं ग्राम बांझापाली थाना सिंघोड़ा निवासी भोलाराम सौरा के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है। तथा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही कि जा रही है |

Related Articles

Back to top button