छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

किसान के खेत में लगे सोलर पंप की केबल वायर सहित चोरी, शिकायत दर्ज

रायपुर। जिले में चोरी कि वारदात दिनों दिन बढती ही जा रही है किसान ने सोलर पंप चोरी होने की शिकायत अभनपुर थाने में की है. वही शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. प्रार्थी किसान ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी के नाम पर ग्राम सिंगारभाठा के चुहरी खार में ढाई एकड़ की जमीन है, जिसमें बोर खोदई कराकर एक सोलर पंप कास्मो कंपनी 3HP का शासन के योजना के तहत लगाये थे, उसी सोलर पंप से खेती में पानी सिचांई का कार्य करते थे. सुबह मजदुर कुंभकरण वर्मा ने बताया कि बोर में लगे सोलर पंप नही है, कोई अज्ञात चोर उसमें लगे केबल वायर सहित काट कर चोरी कर ले गया है। वही किसान ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल कर रही है |

Related Articles

Back to top button