तेज रफ़्तार दो बाइको कि आमने सामने हुई टक्कर, मौके पर मौत

बेमेतरा | जिले में रविवार को तेज रफ्तार 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक में सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से एक बेमेतरा जिले का तो वहीं दूसरा युवक कवर्धा का रहने वाला था। इस हादसे में एक युवक भी गंभीर रूप से घायल है जिसे 108 की मदद से अस्पताल लाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। मामला बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जिले के देवरबीजा के पास हड़गांव में यह हादसा हुआ है। कवर्धा का रहने वाला युवक राजेंद्र वर्मा (22) बाइक में सवार होकर साजा की तरफ आ रहा था। वहीं विपरीत दिशा से दूसरा युवक जगदीश निषाद (50) एक अन्य युवक कन्हैया ध्रुव के साथ देवरबीजा की तरफ जा रहा था। इस बीच देवरबीजा के पास दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गई। जिसके बाद दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आस-पास में मौजूद लोगों ने इसकी सूचना एंबुलेंस 108 को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के कर्मचारियों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए। जहां युवक का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि जिन दो युवकों की मौत हुई है उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। दोनों को सिर में गहरी चोट आई है। जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।पुलिस मामले कि जाँच कर रही है |