बीच चौराहे पर निकाला घर का गुस्सा :

राजधानी रायपुर। सारंगढ़ इलाके के लखन बिजवार ने घरवालों से हुए बहस का गुस्सा शहर के बीच चौराहे जयस्तंभ चौक पर निकाला। आरोपी ने सरकारी संपत्ति का लाखों का नुकसान किया है जिसके चलते इस सनकी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं
चौराहे पर आकर यह शख्स गोल घेरे में लगी एलईडी स्क्रीन पर लात चलाने लगा, पत्थर मारने लगा। एक बड़ा पत्थर उठाकर पहले इसने एक स्क्रीन पर तोड़फोड़ की। इसके बाद दूसरी स्क्रीन को भी नहीं छोड़ा। एलईडी स्क्रीन के बाहर लगे ग्लास को इस शख्स ने चकनाचूर कर दिया। तोड़फोड़ की वजह से कुछ नुकसान अंदर लगी स्क्रीन को भी हुआ है।