छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

कुर्मी समाज के कोषाध्यक्ष के साथ 45 हजार की उठाईगिरी

दुर्ग । जिले में आय दिन इस तरह की घटना घटती रहती है । दुर्ग जिले में लगातार चौथे दिन उठाईगिरी की वारदात हुई है। एएसपी के नेतृत्व में पुलिस बैंक में आरोपी की तलाश कर रही थी और आरोपी कुर्मी समाज के कोषाध्यक्ष को लूट कर चला गया। पुलिस अपनी लाज बचाने के लिए इस मामले को रात तक छिपाती रही, लेकिन आरोपी का सुराग तक नहीं लग पाया। इधर, लगातार चौथे दिन वारदात हो जाने के बाद भी एएसपी चोरी के मामला का खुलासा हंसकर करते रहे। उन्होंने किसी को कोई जानकारी नहीं दी कि ऐसी कोई घटना घटी भी है । नेवई थाना प्रभारी ने बताया कि कोहका सर्किल कुर्मी समाज के कोषाध्य़क्ष नीलकंठ देशमुख ने उठाईगिरी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि समाज के अगले अनवेषण कार्यक्रम के लिए उन्हें 45 हजार रुपए की जरूरत थी। वह 11 मार्च की दोपहर रिसाली स्थित पंजाब नेशनल बैंक रुपए निकालने गए थे। वहां से रुपए बैग में लेकर वो बाइक लेकर कोहका जा रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी बाइक की चेन खराब हो गई। वहां से वह बाइक को धक्का मारकर ऑटो पार्ट्स दुकान तक ले गए। वह गाड़ी को सुधरवा रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनके बैग से रुपए निकाल लिए। इसके बाद नीलकंठ ने मामले की शिकायत नेवई थाने में दी। पुलिस, शिकायत लेकर देर शाम तक आरोपी की तलाश करती रही, लेकिन जब आरोपी उनके हाथ नहीं लगा और कुर्मी समाज का दबाव बना तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है तथा आरोपियों को तलाशजारी है ।

Related Articles

Back to top button