अपना जिलाकबीरधाम विशेषजिलेवार ख़बरें
कवर्धा : होली के दिन होगा शुष्क दिवस:

कवर्धा। जिले में होली के दिन को ही शुष्क दिवस घोषित किया गया है। 18 मार्च होली को शुष्क दिवस के दिन जिले के देशी-विदेशी शराब एफ.एल.-1 सी.एच.-2, व्यवसायिक क्लब बार तथा मद्यभण्डारण भाण्डागार पूर्णतः बंद रहेगा। जिला आबकारी अधिकरी ने सम्भावित शराब की बिक्री पर सख्ती से निगरानी और नियन्त्रण रखने का आदेश दिया है।