छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरी ने सोना चांदी सहित नगदी रकम किया पार

रायपुर। जिले में चोरी की वारदात बढ़ती ही जा रही है आय दिन चोरी की खबर आती ही रहती है हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरी की वारदात सामने आई है. जिसकी शिकायत प्रार्थी ने विधानसभा थाने में की. और पुलिस को बताया कि वे अपने साले को लेने के लिए घर में ताला लगाकर लांभाडीह गया था। जब वापस आया तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर प्रवेश कर देखा तो आलमारी में रखे सामान बिखरा हुआ था. वही नगदी रकम 34200/- रूपये एवं सोने, चांदी के जेवर गायब थे. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है. और जांच में जुट गई है.पुलिस मामले जी जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी ।