कवर्धा : पुलिस ने बचाई युवक की जान :

कवर्धा:थाना बोड़ला अंतर्गत ग्राम लालपुरखुर्द निवासी अनिल मरकम ने पारिवारिक विवाद को लेकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसकी सूचना डाॅयल 112 को परिजनों ने दी। जिसके बाद जानकारी मिलते ही 112 की टीम व बोड़ला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आत्महत्या करने घर के मयार में फांसी के फंदे से लटकने से पहले युवक की जान बचाई।
टीआई रमाकांत तिवारी ने बताया कि 4 मार्च को रात करीब 10 बजे डाॅयल 112 कंट्रोल रूम रायपुर को रजोला बाई पति चेतन सिन्द्राम (28 वर्ष) निवासी ग्राम लालपुरखुर्द के माध्यम से सूचना मिली कि अनिल मरकाम पिता राजकुमार मरकाम अपने घर में दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है। इसके बाद मौके पर पुलिस व डॉयल 112 की टीम ने देखा कि कमरे के अंदर अनिल रस्सी से फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था। टीम ने दरवाजे को धक्का मारकर तोड़ा व रस्सी को काटकर अनिल काे फंदे से निकाला। फिर अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। अनिल व उसके परिजन की थाने में काउंसिलिंग कराई गई। अनिल को परिवार व समाज के बारे में जिम्मेदारी से अवगत कराया गया।



