अन्य ख़बरेंटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़देश-विदेशवीडियो न्यूज़

रूस का कहर: सैनिकों ने कार पर की फायरिंग, 17 साल की लड़की समेत 2 की मौत

कीव: कीव के पास बुका में रूसी सेना ने आम जनता पर गोलियां बरसाईं. यूक्रेन की मीडिया ने दावा किया है कि रूसी सैनिकों ने बुका में एक कार पर भी जमकर फायरिंग की है. हादसे में 17 साल की एक लड़की समेत 2 लोगों की मौत हो गई. जबक 4 लोग घायल हो गए.

पुतिन की सेना को जिंदा गाड़ देंगे की तैयारी कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो 6 से 11 मार्च तक यूरोप दौरे पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 6 से 11 मार्च से यूरोप का दौरा करेंगे. इस दौरान वह रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के साथ ही यूक्रेन के लिए समर्थन जुटाने का आह्वान करेंगे. बता दें कि ट्रूडो यूनाइटेड किंगडम, लातविया, जर्मनी और पोलैंड की यात्रा करेंगे.कहर बरपा रहे हैं रूसी सैनिक, अस्पताल पर की गई बमबारी कीव कूच कर रही रूस की सेना अपने रास्ते में आने वाली हर रुकावट का जवाब हवाई हमलों से दे रही है. तोप का मुंह हर उस शहर की ओर रखा गया है जहां से रूस की सेना पर गोलीबारी हो रही है. बता दें कि जंग के बीच आज तीसरे दौर की वार्ता भी हो सकती है. उधर, यूक्रेन में राष्ट्रपति भवन के सामने रॉकेट से हमला किया गया. वहीं रूसी सेना ने ओडेसा में एक पुल को भी उड़ा दिया है.

 

Related Articles

Back to top button