अपना जिलाप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

बिल्डिंग के पांचवे मजिल से हुई चोरी,सीसीटीवी कैमरे और सिक्युरिटी गार्ड भी नहीं रोक पाए चोरी

रायपुर| राजधानी में चोरी करने वाले भी काफी शातिर हैं। जहां सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं, वहां से भी टीवी, फ्रीज जैसे बड़े सामान भी आसानी से चुराकर ले भागे। आश्चर्य की बात है कि चोरी पांचवीं मंजिल के दो फ्लैट में हुई है। और नीचे गार्ड तैनात रहते हैं। इसके बावजूद चोर टीवी और फ्रीज जैसे आइटम चुराकर ले गए। फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक हिमालयन हाइट्स के पांचवी मंजिल में हेमराज त्यागी रहते हैं। वे कुछ दिनों के लिए बाहर गए थे। इस बीच उनके फ्लैट में अज्ञात चोरों ने धावा बोला और उनके घर से टीवी, फ्रीज व अन्य इलेक्ट्रानिक सामान चुराकर ले भागे। उनके फ्लैट के अलावा उनके पड़ोसी अतिक अंसारी के फ्लैट का भी ताला तोड़कर सामान ले भागे। चोरी किए गए सामान लाखों रुपए का बताया गया है। घटना की शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पूरे मामले में आश्चर्य की बात है कि बिल्डिंग में सुरक्षा गार्ड के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। पांचवीं मंजिल से टीवी, फ्रीज जैसे बड़े सामान को नीचे तक लाने में किसी सुरक्षा गार्ड की नजर भी नहीं पड़ी। और चोर आसानी से माल लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।
राजेन्द्र नगर थाना के टीआई राजेश देवदास ने कहा, पीड़ित ने फ्लैट से टीवी, फ्रीज व अन्य सामान चोरी होने की शिकायत की है। एफआईआर कर पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button