नारकोटिक्स सेल कि टीम को मिली बड़ी सफलता, नशीली दवाइयों कि तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद। मादक पदार्थों पर कार्यवाही हेतु गठित नारकोटिक्स सेल एवं थाना सरायपाली की टीम पुलिस अधीक्षक महासमुंद के निर्देशन में प्रतिबंधित नशीली दवाई पर कार्यवाही की गई है। नारकोटिक्स टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटर सायकल में उड़िसा की ओर से प्रतिबंधित नशीली दवाई का परिवहन कर छत्तीसगढ आने वाले हैं। सूचना पर नारकोटिक्स सेल महासमुंद एवं थाना सरायपाली की टीम द्वारा ग्राम अर्जुण्डा चौक पर पुलिस बल लगाकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पदमपुर रोड पर सुबह 10:45 बजे एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति आ रहे थे, जो पुलिस चेकिंग पाइंट को देखकर रूके और गाड़ी मोड़कर वापस पदमपुर की ओर भागने लगे। नारकोटिक्स सेल एवं थाना सरायपाली की टीम द्वारा घेराबंदी कर दौड़ा कर पकड़ा गया। दोनो व्यक्ति से पूछताछ कर नाम पता पूछने पर अपना नाम रवि प्रधान पता पाइकमाल जिला बरगढ़ (उड़िसा), बीसी सेठ पता पाइकमाल जिला बरगढ़ (उड़िसा) बताया। नारकोटिक्स सेल एवं थाना सरायपाली की टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर एक काले कलर के झोले में दो मोबाइल एवं नगदी रकम 16,350 रूपये मिले। प्रतिबंधित दवाईयों के संबंध में दोनों युवकों पूछताछ कर वैधानिक दस्तावेज पेश करने कहा गया किन्तु उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। उनके द्वारा उड़िसा से प्रतिबंधित नशीली दवाईया लाकर छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से दवाई सप्लाई करना स्वीकार किया गया। जिसपर आरोपियों 1. रवि प्रधान पिता स्व. चुड़ामणी प्रधान उम्र 23 वर्ष जाति कोलता पता पाइकमाल जिला बरगढ़ (उड़िसा) 2. बीसी सेठ पिता निर्वास सेठ उम्र 21 वर्ष पता पाइकमाल जिला बरगढ़ (उड़िसा) के कब्जे से प्रतिबंधित दवाईओ को जप्त कर उनके विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21 के तहत विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।