छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
एसएसडी धाम के सामने से एक्टिवा चोरी

रायपुर। राजेंद्र नगर इलाके से एक्टिवा चोरी की वारदात सामने आई है. जिसकी शिकायत दुकान संचालक ने थाने में की. और पुलिस को बताया कि वे अपनी एक्टिवा से एसएसडी धाम मेडिसाईन हास्पीटल के पास गया था. और धाम के सामने रोड़ मे लॉक कर खड़ी किया था, जब वापस आया तो देखा कि एक्टिवा वहां नहीं थी जहां खड़ी किया था। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत केस पंजीबद्ध किया है.और अज्ञात चोर कि पता तलाश जारी है|