अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलप्रदेशराज्य-शहर

महीडबरा बदलहा माइनर नहर-नाली निर्माण और गाद सफाई कार्य से किसानों को मिला सिंचाई सुविधा

कवर्धा|महीडबरा एवं बदलहा गांव के किसानों को खेतों कि सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था हो गई है। विकासखंड पंडरिया के वनांचल गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से महीडबरा जलाशय के अंतर्गत महीडबरा बदलहा माइनर नहर-नाली निर्माण और गाद निकासी कार्य स्वीकृत किया गया जो अब पूर्ण होने वाले है। कुल 2200 मीटर लंबे इस कार्य में 690 मीटर नया नहर- नाली का निर्माण किया गया है और 1510 मीटर पुराने नहर का मरम्मत कर गाद सफाई का कार्य कराया गया। नहर-नाली का निर्माण हो जाने से महीडबरा एवं बदलहा गांव के 50 हेक्टेयर कृषि भूमि में सुचारू रूप से सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा जो स्थानीय कृषकों के खेती के लिए उपयोगी सिद्ध होगा जबकि कार्य होने के पहले ऐसा नहीं हो पाता था। स्थानीय ग्रामीण इस अब खरीफ फसल ले सकेंगे जो उनके जीवकोपार्जन का अभिन्न अंग है। सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होने से ग्रामीणों में खुशी का संचार है क्योंकि इसके पूर्व महीडबरा जलाशय से एक और 17 मीटर नहर का निर्माण होने से ग्रामीणों के कृषि कार्य हेतु सिंचाई की व्यवस्था सुगम हो गया है।

Related Articles

Back to top button