छत्तीसगढ़ स्पेशलधमतरी जिला
तेज रफ्तार ट्रक कि ठोकर से एक युवक कि मौत, एक घायल
धमतरी। धमतरी जिले से बड़ा सड़क हादसे कि खबर आई है जिले में मंगलवार शाम नेशनल हाईवे पर फिर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई. उसका साथी घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार गुजरा निवासी राजा साहू और गोलू पटेल धमतरी किसी काम से आए हुए थे. बस्तर गैरेज की ओर से अपने एक्टीवा वाहन में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे, तभी टिकरापारा के पास पीछे से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी. इस हादसे में गोलू पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं राजा साहू को चोट आई है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस ट्रक ड्राईवर के खिलाफ कार्यवाही करेगी|