शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। खम्हारडीह थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। परिचित के युवक ने शादी का भरोसा दिलाकर पहले दोस्ती की इसके बाद अस्मत लूट ली। मामले में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने बताया युवती की शिकायत करने के बाद आरोपी रेखराज देवांगन उम्र 29 साल के खिलाफ थाने में मंगलवार को कार्रवाई की। रेखराज पर आरोप है कि उसने अपनी एक परिचित युवती को झांसे में लेकर उसके साथ कई बार शारीरीक संबंध बनाए। टीआई का कहना है युवती शादीशुदा है। वह अपने पति से अलग रहती है। आरोपी ने युवती से शादी करने के बहाने परिचय बढ़ाया। शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ जिस्मानी संबंध बनाए। जब युवती ने आगे शादी करने की बात कही, तभी आरोपी मुकर गया। शादी करने से इंकार करने के बाद युवती ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। टीआई ने बताया आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तथा आगे कि कार्यवाही कि जाएगी |