छत्तीसगढ़ स्पेशलबलौदाबाजार ज़िला

पुलिस कि बड़ी सफलता, कार्यालय से बड़ी मात्रा में चोरी हुए देशी कट्टा और कारतूस बरामद

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी किए गए 6 देशी कट्टा, 1 एयर गन और 6 नग कारतूस बरामद किया है. बता दें कि बीते दिनों पुलिस कि बड़ी सफलता, कार्यालय से बड़ी मात्रा में चोरी हुए देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार जिला कार्यालय में इसका डाटा मेंटेन नहीं किया गया है. जिसकी वजह से ये पता नहीं चल पा रहा है की कितनी मात्रा में हथियारों की चोरी हुई है. हालांकि पुलिस ने मामले के तीनों आरोपियों से पूछताछ कर चोरी किए गए हथियार को जब्त किया है. मामले में पुलिस अधीक्षक ने सिटी कोतवाली पुलिस टीम को हथियारों की बरामदगी के लिए सख्त निर्देश दिया था, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की कार्रवाई और पूछताछ के साथ ही थाना सिटी कोतवाली के आरक्षक और कपिल नेताम को आरोपियों द्वारा ग्राम परसाभदेर के पास जमीन में गड्ढा खोदकर हथियार छुपाए जाने के संबंध में सुराग मिला. सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम परसाभदेर के पास खाली जमीन में सफेद प्लास्टिक बोरी में लपेटकर छुपाए गए 6 देसी कट्टा, 1 एयर गन और 6 कारतूस को निकालकर जब्त किया है.तथा आरोपियों को हिरासत में लिया गया है|

Related Articles

Back to top button