Uncategorizedछत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
वृक्षों कि सुरक्षा घेरा के लिए लगे लोहे का एंगल चोरी, शिकायत दर्ज

रायपुर। वनरक्षक ने खरोरा थाने में लोहे का एंगल चोरी होने की शिकायत की है. और उन्होंने पुलिस को बताया कि ग्राम मुरा मे 50 हेक्टेयर में वृक्ष लगा हुआ है जिसके चारो ओर बाउंड्री मे वृक्षो की सुरक्षा घेरा के लिए चैनलिंक (जाली तार) फैंसिंग व लोहा का एंगल लगा हुआ है। जिसमे शासन द्वारा वृक्षो की सुरक्षा के लिए करीब 10 माह पूर्व लोहे का एंगल बीच बीच मे लगवाया गया था. उक्त क्षेत्र के एस एस ओ वृक्षा रोपन क्षेत्र मे लगे 14 नग लोहे का एंगल को कोई अज्ञात चोर काटकर ले गये है. वनरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.आरोपी को तलाश कर उसके खिलाफ कार्यवाही कि जाएगी |