छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

चोरी के सामान सहित चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, प्रेमिका के घर किया था चोरी

दुर्ग । प्रार्थिया नीका गोयल निवासी गदा चौक के पीछे सुपेला अपनी दोस्त शारदा खान के साथ कुछ दिनों पूर्व अजमेर शरीफ जाने के लिए निकली थी। साथ में कुर्बान अली नामक युवक भी था जो आधे रास्ते में तबियत खराब होने की बात कह कर वापस सुपेला आ गया। प्रार्थिया नीका गोयल को दिनांक 24.02.2022 को फोन से उसकी बहन ने बताया कि उसके घर पर चोरी हो गई है। नीका गोयल अपनी बहन के माध्यम से चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी। लेकिन क्या सामान चोरी हो गया है इस बारे में जानकारी न हो पाने के कारण पुलिस प्रार्थिया के वापस आने का इंतजार करती रही। किन्तु इस बीच पता तलाश जारी कर दिया गया था। प्रार्थिया नीका गोयल ने बताया था कि उसकी सहेली शारदा खान ने अपने सोने चांदी का सामान अजमेर शरीफ जाने के पहले उसके घर पर रखा दिया था। जो आलमारी में रखे थे। प्रार्थिया पक्ष के लौटने के बाद उनके रिपोर्ट के आधार पर थाना सुपेला में अपराध कमांक 160 / 2022 धारा 457, 380 भादवि कायम किया गया था। पुलिस ने इस बीच जांच पड़ताल कर आरोपी को लगभग चिन्हित कर लिया था। आरोपी कुर्बान अली जो कि शारदा खान का प्रेमी है। उसे इस बात की जानकारी थी कि शारदा खान ने अपने जेवरात आदि नीका गोयल के घर में रखवा दिये है। इसने योजना बनाकर उक्त सामान की चोरी के लिए तबियत खराब का हवाला देकर अजमेर शरीफ जाते हुए से वापस लौट गया था। सामान चोरी करने के बाद पुलिस की मदद के बहाने साथ-साथ जाकर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता था । अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात पुलिस के मार्गदर्शन में कुर्बान अली के हरकतों पर नजर रखने पर संदेह हुआ फिर उससे कड़ाई से पूछताछ पर उसने यह कबूल किया कि उसको इस बात की जानकारी मिलने पर शारदा खान ने अपना सारा सामान नीका गोयल के घर में रख दिया है। मकान बंद होने की वजह से चोरी करना आसान था। उसने लौट कर चोरी कर सामान छुपा दिया और पुलिस के आस-पास रहकर पुलिस को गुमराह करता रहा ताकि पुलिस उसके विषय में न सोच सके। आरोपी से चोरी किया 01 नग सोने की जेन्ट्स अंगुठी 02 नग सोने का छोटा लॉकेट, 01 नग सोने की पत्ती, 01 नग सोने का बडा लॉकेट, 01 जोडी सोने का टाप्स, 01 नग सोने की नथनी, 01 जोड़ी सोने की बाली, 10 नग सोने का मोती दाना, 04 नग गेहू दाना, 04 नग सोने का गेहू दाना, 01 नग सैमसंग कंपनी 32 इंच एलईडी टीवी 01 नग पीतल की लक्ष्मी मूर्ति 02 नग पीतल लगा हुआ रूद्राक्ष माला, 01 नग पीतल का ब्रेसलेट कुल कीमत 1,50,000 रूपये जप्त किया गया 28 फरवरी 2022 को आरोपी कुर्बान अली पिता नूर अली उम्र 22 साल निवासी दुर्गा पारा मछली मार्केट सुपेला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

Related Articles

Back to top button