सोशल मीडिया में अश्लील विडियो पोस्ट करने पर नाबालिग गिरफ्तार, मोबाइल फ़ोन जब्त

दुर्ग | खुर्सीपार थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कार्यालय के माध्यम से एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली की साइबर टीप लाईन से जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर से सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पेज पर जाकर बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड कर दिया था। यह वीडियो दूसरी तरफ मोबाइल लेकर बैठे दूसरे नाबालिग बच्चे ने देखा। इसकी शिकायत पर साइबार एक्सपर्ट की टीम ने जांच की और उक्त मोबाइल नम्बर धारक के खिलाफ खुर्सीपार थाने में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद खुर्सीपार पुलिस ने रविवार को आरोपी बालक को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को जब्त किया गया है। दुर्ग पुलिस ने एक नाबालिग को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (इंस्टाग्राम) पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अश्लीलता करने वाले आरोपी के खिलाफ धारा 67(क) 67(ख) आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
अपील :- इस तरह के चौका देने वाले मामले को देखते हुए दुर्ग एसएसपी ने सभी लोगों से अपील की है कि अपने बच्चों को मोबाइल फोन देने के साथ ही यह भी ध्यान दें कि आपका बेटा मोबाइल में क्या देख रहा है और किस तरह की जीचें गूगल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सर्च कर रहा है। अगर वह इस तरह के या इससे संबंधित किसी भी तरह का अश्लील पोस्ट करता है या उसे शेयर करता है तो वह कानून दंडनीय है। ऐसे कृत्यों से स्वयं भी दूर रहे व अपने संबंधितों व बच्चों को दूर रहने की समझाइश दें। पुलिस लगातार ऐसे पोस्ट को मॉनिटर कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।