अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर

कवर्धा:शिव-गौरी विवाह यात्रा और उर्सपाक चादर जुलूस के लिए कलेक्टर ने दी हीदायत:

कवर्धा। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आज जिला कार्यालय मे महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित भव्य बारात एवं शिव गौरी विवाह आयोजन और 2 मार्च को उर्सपाक पर आयोजित होने वाले चादर जुलूस के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य, आयोजन समिति के सदस्य एवं मुस्लिम समाज के वरिष्ठजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी , तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारी व समाज प्रमुख उपस्थित थे।

जिले के कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस आधिकारियों ने दोनों धर्मों के धार्मिक आयोजन मे किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र रखना वर्जित है और साथ ही धूमाल या DJ की भी अनुमति नहीं है|आयोजन समिति के पदाधिकारी विकास केसरी ने महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित शिव-गौरी विवाह बारात एवं आयोजन का स्वरूप और रूटचार्ट विस्तार से जानकारी देते हुए आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातारण में सम्पन्न कराने का पूरा भरोसा दिलाया।
वही,मुस्लिम समाज के अध्यक्ष शमीम गौरी ने कहा कि मुस्लिम समाज के धार्मिक आयोजन को पूर्ण सादगी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आश्वस्त किया।शमिम गौरी ने बताया कि मुस्लिम समाज का धार्मिक आयोजन उर्सपाक चादर जुलूस पहले 1 मार्च को निर्धारित था, लेकिन समाज को जब महाशिवरात्रि पर्व के आयोजनों की जानकारी मिली तो समाज प्रमुखों के साथ बैठक कर अपने समाज के आयोजन को स्थिगित करते हुए 2 मार्च को उर्सपाक चादर जुसूल का आयोजन किया गया। 2 मार्च को आयोजित उर्सपाक चादर जुसूल के लिए रूट चार्ट  जामा मस्जिद से सिग्नल चौक, रमन मेडिकल स्टोर्स  से गुरूनानक गेट, मुख्य बाजार मार्ग, सराफा मार्ग, करपात्री चौक, यूनियन चौक से दरगाह मार्ग निर्धारित है।

Related Articles

Back to top button