कवर्धा:बच्चे से मारपीट:स्टूडेंट की पाइप से की पिटाई एचएम के खिलाफ एफआईआर

कवर्धा:कोतवाली पुलिस ने एक प्रधान पाठक के खिलाफ अपने ही स्कूल के बच्चे से मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। मामला ग्राम चीमागोंदी के प्राथमिक शाला का है। थाना प्रभारी कपिल चन्द्रा ने बताया कि मामले में बच्चे के पिता उगेश साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उगेश ने बताया कि उसका लड़का प्राथमिक स्कूल में कक्षा 5वीं में पढ़ाई करता है। 23 फरवरी को स्कूल के प्रधान पाठक नारायण मरकाम द्वारा कक्षा को छोड़कर पानी पीने गया था, वापस आने पर गाली गलौच करते हुए प्लास्टिक की पाइप से मारपीट की। बच्चे को इस कदर मारा गया था कि उसकी पीठ पर निशान थे।
इस मामले में पुलिस ने प्रधान पाठक नारायण मरकाम के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 75 व 294, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा बच्चे के पिता उगेश साहू ने 24 फरवरी को भी जिला शिक्षा अधिकारी के पास लिखित में शिकायत दर्ज कराई है।