Uncategorizedअन्य ख़बरेंशिक्षा एवं नौकरी

ऑफलाइन पेपर से हुई हालत खराब,अत्महत्या करने की कोशिश

कोरोना वायरस के कम होते ही शिक्षा विभाग अब ऑफलाइन मोड में परीक्षा ले रहा है। ऐसे में अचानक हुए बदलाव के चलते छात्रों में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। इस बीच एक दिल दहला देने वाली ख़बर मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से सामने आई है।

बता दें कि राज्य में जारी बोर्ड परीक्षा में पेपर बिगड़ने के चलते 12वीं की छात्रा ने नदी के 40 फुट ऊँचे पूल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। राहत की बात तो यह है कि छात्रा को आत्महत्या करते आसपास के लोगों ने देख लिया था, जिसके चलते उसे समय रहते ही बचा लिया गया। छात्रा का नाम मुस्कान लोधी बताया जा रहा है। वे जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर हिनोतिया की निवासी है।

बताया गया कि छात्रा रायसेन में ही किराए के मकान में रहकर पढाई कर ही थी। वे बोर्ड पेपर बिगड़ने के चलते तनावग्रस्त थीं। वहीं घटनास्थल पर आसपास के लोगों की सुझबुझ और मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से छात्रा की जान बच पाई।

Related Articles

Back to top button