छत्तीसगढ़ स्पेशलबस्तर जिला
जगदलपुर के ट्रैफिक सिग्नल बने शोपीस, समझ नहीं आता रुके या जाएं
जगदलपुर. शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने प्रमुख चौराहों पर लगाये गए ट्रैफिक सिग्नल वाहन चालकों को उलझन में डाल रहे हैं। अधिकांश सिग्नल ठीक से काम नहीं करने के कारण ये सिग्नल सिर्फ दिखावा बन कर रह गए हैं और वाहन चालक आमने सामने हो रहे हैं। ऐसी जगह उन्हें समझ नहीं आता कि ऐसे सिग्नल पर उन्हें रुकना है या आगे बढ़ना है।
गौरतलब है कि नगर निगम की ओर से शहर के लगभग 11 जगह ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। 6यह ऑटोमेटिक संचालित होते हैं इसके अलावा इन पर आधुनिक कैमरे भी लगाए गए हैं। जिनकी मदद से यातायात उल्लंघन करने वाले वाहनों की जानकारी ली जा सकती है। वर्तमान में शहर के सिर्फ दो स्थानों पर सिग्नल ठीक से काम कर रहा है। जबकि बाकी सभी बंद पड़े हैं। खराब पड़े इन सिग्नलों पर हरी व लाल लाइट नहीं जलती पूरे समय सिर्फ मध्य की ओर अरेंज लाइट ही झपकती रहती है। इससे वाहन चालक संशय में पड़ जाते हैं। इन चौराहों में चारो ओर से वाहन आते जाते रहते हैं इससे यातायात व्यवस्था बिगड़ती है।