छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

ज्वेलर्स में चोरी करने वाले 4 नाबालिग आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

रायपुर। थाना प्रभारी खरोरा द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त की जा रहीं थीं। इसी दौरान थाना प्रभारी विधानसभा क्षेत्र के दोंदेखुर्द स्थित ज्वेलरी दुकान में चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर थाना प्रभारी विधानसभा द्वारा अपनी टीम के साथ घटना स्थल जाकर देखने पर पाया गया कि कृष्ण ज्वेलर्स नामक दुकान में अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी किया गया है, इसी दौरान आरोपियों के संबंध में कुछ जानकारी प्राप्त होने के साथ ही उनके फरार होने वाले मार्ग के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।

जिस पर थाना प्रभारी विधानसभा द्वारा थाना प्रभारी खरोरा को घटना से अवगत कराया गया एवं दोनों थाना प्रभारियों द्वारा अपनी टीमों के साथ आरोपियों को पकड़ने हेतु घेराबंदी किया गया अंततः दोंदेखुर्द एवं सारागांव मार्ग के बीच घटना में संलिप्त मोटर सायकल सवार चार लड़कों को पकड़ा गया। पूछताछ में चारों लड़कों के द्वारा उक्त ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया तथा तलाशी के दौरान उनके पास चाकू भी रखा होना पाया गया। जिस पर उनके कब्जे से मौके से चोरी की आर्टीफिशियल एवं चांदी के जेवरात, रूद्राक्ष माला एवं बैग जुमला कीमत 29,000/- रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल तथा पास रखें 01 नग चाकू को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 91/22 धारा 457, 380 भादवि. एवं 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। घटना में संलिप्त चारों विधि के साथ संघर्षरत बालक है।

Related Articles

Back to top button