छत्तीसगढ़ स्पेशलमहासमुन्द जिला

ठेले और होटलों में ट्रक अनियंत्रित होकर जा घुसा

महासमुंद। महासमुंद में खैरा चौक पर स्थित राजापान सेंटर के पास आज सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर चाय ठेले और होटलों की छपरी में जा घुसा है। इससे कई छपरियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। गौरतलब है कि आए दिन यहां इसी तरह के हादसे हो रहे हैं। यह बात अलग है कि किसी की जानमाल की हानि नहीं हुई है, लेकिन इसकी अनदेखी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। आज के इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, अभी भी छानबीन जारी है। इस घटना के बाद सडक़ पर काफी भीड़ जमा हो गई जिसे पुलिस के जवानों के सहयोग से हटा लिया गया। ट्रक किसकी है, किसे कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकड़ा अभी तैयार नहीं हुआ है। ट्रक चालक पर कार्यवाही कि जाएगी |

Related Articles

Back to top button