अवैध शस्त्र रखने वाले आरोपियों के विरुद्ध विशेष कार्यवाही, दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। भावना नगर व चंडी नगर से पुलिस द्वारा देशी कट्टा के साथ एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक अवैध शस्त्र रखने वालो के विरूध्द पुलिस द्वारा विशेष कार्यवाही कि जा रही है इसी क्रम में मुखबीर की सूचना पर भावना नगर हीरा होटल पेट्रोल पम्प के पास अपचारी बालक द्वारा अवैध रूप से अपने कमर मे देशी कटटा रखा मिला एवं पेन्ट के जेब में 03 नग कारतूस रखा मिला। वही चण्डी नगर में आरोपी कामरान अली पिता कासम अली उम्र 25 वर्ष निवासी चण्डी नगर थाना खम्हारडीह रायपुर के पास कमर के पीछे देशी कटटा रखा मिला एवं पेन्ट के जेब में 03 नग कारतूस रखा मिला उक्त 02 नग कटटा एवं 06 नग कारतूस कुल किमत को जप्त कर धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से कट्टा प्राप्ति के संबंध के पूछताछ जारी है पूछताछ उपरांत पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कि जाएगी |