कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

कवर्धा : मांग पूरी नहीं होने से हैं नाराज:बिजली कंपनी के ठेकाकर्मी 18 को घेरेंगे श्रम मंत्री का निवास

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के ठेका कर्मचारी फिर से हड़ताल पर जाने वाले हैं। राज्यभर के 25 हजार ठेका कर्मी 18 फरवरी को रायपुर स्थित श्रम मंत्री के निवास का घेराव करने जा रहे हैं। शुक्रवार को रायपुर में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कबीरधाम जिले के ठेका कर्मचारी मौजूद थे।

संघ के महामंत्री जितेंद्र कुमार साहू ने बताया कि 29 अक्टूबर 2021 के बैठक बाद ठेका कर्मचारी मजदूर संघ समर्थक ठेका कर्मी कल्याण संघ ने आईटीआई कर्मी को कुशल श्रेणी, 15 लाख रुपए बीमा, वेब पोर्टल, सेवा सुरक्षा, ईपीएफ घोटालों पर कार्रवाई, 26 दिन का वेतन, राज्य शासन से तय वेतन को आगामी ठेका में लागू करने के समझौते में सहमति के बाद संगठन ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था।

जब बिजली कंपनी ने टेंडर निकाला तो किसी भी मांग को पूर्ण नहीं करते कर्मचारियों के कार्य को दोगुना कर दिया गया। इससे कर्मचारी नाराज है। संगठन ने बिजली प्रबंधन को वादा याद दिलाने के लिए पत्र भी लिखा। इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। अब 18 फरवरी को रायपुर के शंकर नगर स्थित श्रम मंत्री का निवास का घेराव किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button