रायपुर जिला

सबदमाशों ने नारा भी लगाया-नहीं करेंगे चाकूबाजी;दोस्त को दौड़ा-दौड़ाकर आधा घंटे तक किया था हमला, दो गिरफ्तार

पुलिस ने गुरुवार को चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वालों की हेकड़ी निकाल दी। मंगलवार की देर रात खुद को इलाके का डॉन बताकर बदमाशों में राह चल रहे आम लोगों को धमकाया था। अपने ही एक दोस्त को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारा था और फरार हो गए थे। अब जब पुलिस के हत्थे चढ़े तो टीम इन्हें उसी जगह पर लेकर गई जहां वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने सिर झुकाकर पैदल चलते हुए नारा भी लगाया, आज के बाद चाकूबाजी नहीं करेंगे।

घटना लाखेनगर अश्वनी नगर रोड पर 8 फरवरी की रात को हुई थी। डंगनिया खदान बस्ती में रहने वाला सुनील डडसेना अपने दोस्त टिल्लू उर्फ तुलेश्वर (20) और अमन गोस्वामी (21) के साथ अश्वनी नगर की ओर पैदल ही घुमने गया था। तीनों के बीच पुराने झगड़े को लेकर बहस शुरू हो गई। सुनील ने उस झगड़े में तुलेश्वर को पीट दिया था। इसी का बदला लेने के लिए तुलेश्वर ने सुनील की जांघ और बाएं हाथ पर चाकू से कई वार किए। जब सुनील बचने के लिए भागा तो तुलेश्वर और अमन भी उसके पीछे भागे और दौड़ा-दौड़ाकर उस पर चाकू के वार करते रहे।

अगले दिन गिरफ्तार
बुधवार की शाम को इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात की रात कुछ लोगों ने जब इन्हें टोका था तो ये लोगों को भी चाकू मारने की धमकी दे रहे थे। कुछ लोगों ने पुलिस का नाम लिया तब भी नहीं डरे और सुनील पर हमला जारी रखा। सुनील का इस वक्त गंभीर घायल अवस्था में रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button